Divyenndu Revelation On Brahmastra: मिर्जापुर फेम मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyendu sharma) का नाम रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) से जोड़ा जा रहा है. हाल ही में विकिपीडिया पर भी ब्रह्मास्त्र की स्टार कास्ट में दिव्येंदु का नाम देखा गया. दिव्येंदु शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों से पर्दा उठाया और बताया कि वो ब्रह्मास्त्र फिल्म का हिस्सा नहीं है.


ब्रह्मास्त्र का हिस्सा नहीं हैं दिव्येंदु 
इंटरव्यू में दिव्येंदु ने स्पष्ट किया कि ब्रह्मास्त्र में उनके नाम की चर्चा पूरी तरह फर्जी है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं है कि विकिपीडिया पर ब्रह्मास्त्र फिल्म की स्टार कास्ट में उनका नाम कैसे आ गया. दिव्येंदु ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हां, ये हो सकता है कि ब्रह्मास्त्र के सीक्वल में मुझे कास्ट किया जाए लेकिन मैं इस फिल्म के पहले पार्ट का हिस्सा नहीं हूं.  


मेकर्स से की नाम हटाने की अपील
दिव्येंदु ने आगे बताया कि उनसे फिल्म को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने आगे फिल्म मेकर्स से अपील की कि उनका नाम विकिपीडिया से फिल्म की स्टार कास्ट से हटा दिया जाए वरना लोगों को लगेगा कि फिल्म से उनके रोल को काट दिया गया है. 


गौरतलब है फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कलाकार शामिल हैं. 


आपको बता दें कि दिव्येंदु ने 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था. इसके बाद दिव्येंदु को 'टॉइलेट-एक प्रेम कथा', 'बत्ती गुल मीटर चालू' में देखा गया. इसके अलावा दिव्येंदु ने मिर्जापुर में मुन्ना के किरदार में दर्शकों के दिल पर एक खास छाप छोड़ी है .


ये भी पढ़ें: Aamir Khan की Laal Singh Chaddha के समर्थन में उतरे Milind Soman, ट्वीट कर बोले- ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म नहीं...


21 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं Sunil Grover, एक एपिसोड की फीस जान चौंक जाएंगे आप!