Divya Dutta On Rejection: दिव्या दत्ता बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं. लगभग तीन दशकों के करियर में दिव्या ने कईं तरह के दमदार रोल प्ले किये हैं. दिव्या ने 1998 की फिल्म 'ट्रेन टू पाकिस्तान' में अपनी छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक्ट्रेस ने कमर्शियल ही नहीं आर्टिस्टिक सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई है. हालांकि इंडस्ट्री में दिव्या के लिए ये मुकाम हासिल करना आसान नहीं था उन्हें कईं चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा था.


दिव्या को कईं रिजेक्शन झेलने पड़े थे
दिव्या दत्ता हाल ही में द लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान कईं खुलासे किए. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कईं बार रिजेक्शन झेलने पड़े थे और उन्होंने धीरे-धीरे रिजेक्शन को स्वीकार करना शुरू भी कर दिया था.  दिव्या ने कहा, "आज भी, मुझे ऐसा लगता है कि मैं किसी चीज़ की हकदार थी, और किसी और को यह क्यों मिला?"


दिव्या की 22 साइन फिल्मों में से 2 ही फ्लोर पर गईं थीं  
दिव्या ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने काम मांगने के लिए डोर टू डोर काफी समय बिताया है. दिव्या ने कहा, “मैं एक प्यारी लड़की और एक अच्छी एक्ट्रेस थी, लेकिन ये सिर्फ मैं ही जानती थी. एक दिन, ऐसा लगा जैसे मैंने 22 फिल्में साइन की हैं, और उनमें से कुछ ने मुझे एक टोकन भी दिया. कोई भी ना  नहीं कह रहा था. हालांकि, मुझे बाद में पता चला कि 22 फिल्मों में से केवल 2 ही फ्लोर पर गईं और मैं उनमें हिरोइन भी नहीं थी.


 






कम वजन की वजह से सेट से घर भेज दिया गया था
दिव्या ने ये भी बताया कि कब उन्हें आपत्तिजनक महसूस हुआ था. ऐसे समय में जब उन्हें कई फिल्मों से हटाया जा रहा था, अभिनेत्री ने एक बार एक सेट पर जाने का फैसला किया. हालांकि, उन्हें सेट पर जाकर काफी निराशा हुई दरअसल उन्हें ये कहते हुए वापस भेज दिया गया कि उनक वजन बहुत कम हो गया है. 


दिव्या ने कहा कि इसके बाद उन्हें काफी निराशा हुई और उन्हें ऑब्जेक्टिफाइड महसूस हुआ. दिव्या ने कहा, 'मैंने ह्यूमैनिटी की खोज शुरू की और महसूस किया कि यह इस बिजनेस में मौजूद नहीं है. मुझे याद है कि मैंने अपनी मां से कहा था कि अगर मैंने शाहरुख खान के साथ वह फिल्म की होती तो मैं सुपरस्टार होती.” वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या दत्ता फिल्म छावा में नजर आएंगी. इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें- Oscar 2024: भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को दी गई श्रद्धांजलि, इस एक्टर को भी किया गया याद