नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के '
हाई ग्रेड कैंसर' होने की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड शॉक्ड है. ये खबर मिलने से कुछ दिन पहले तक सोनाली बेंद्रे काम करती दिखीं थीं. सोनाली बेंद्रे को कुछ समय से दर्द था और अचानक चेक अप के बाद पता चला कि उन्हें 'हाई ग्रेड कैंसर' है. सोनाली बेंद्रे की खास दोस्त अभिनेत्री दिव्या दत्ता को जब ये पता चला तो वो अवाक रह गईं. दिव्या दत्ता ने सोनाली बेंद्रे की दोस्ती को याद करते हुए आज एक लेटर लिखा है. दिव्या ने बताया है कि कैसे दोनों ने बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए साथ में ट्रेनिंग ली और फिर आज तक उनकी दोस्ती बरकरार है.
दिव्या दत्ता का ये लेटर अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून में छपा है. दिव्या ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये इंडस्ट्री में मेरी पहली दोस्त के लिए है.' इस लेटर को पढ़कर सोनाली बेंद्रे भी इमोशनल हो गईं. सोनाली ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिव्या तुमने तो रुला ही दिया. लव यू. थैंक्यू.' दिव्या ने लिखा है कि ''जिनके साथ आप अपनी ज़िंदगी की शुरुआत करते हैं वो आपके लिए हमेशा स्पेशल होते हैं और सोनाली मेरी ज़िंदगी में उतनी ही खास हैं. मुझे याद है जब स्टारडस्ट एकेडमी में मेरा सेलेक्शन हुआ. 50 हजार कैंडिडेट्स में से दो लड़कियों और चार लड़कों का सेलेक्शन एक्टिंग के लिए हुआ था. यहीं मेरी मुलाकात परी जैसी लड़की सोनाली से हुई. उसे देखते मै स्तब्ध रह गई. मुझे लगा कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.''
सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर, बॉलीवुड से लेकर फैंस तक, दुआओं के लिए उठे सभी के हाथ आगे दिव्या ने लिखा, ''धीरे-धीरे एक दूसरे को जानने के बाद लगा कि सोनाली बहुत ही साधारण और हम मामले में विनर है. कुछ समय बाद वो मेरे लिए प्रोटेक्वटिव हो गई. वो मेरा ख्याल रखने लगी. मुझे याद है कि एक बार जब मैं गिर गई और मुझे मल्टीपल फ्रैक्चर आए तो सोनाली ने खाने-पीने से लेकर दवाई और कपड़े बदलने तक हर तरह से मेरा ध्यान रखा. मुझे लगता था कि अगर सोनाली मेरे साथ है तो मैं अच्छी हूं. कोर्स खत्म हुआ तो सभी लोग अपने अपने काम में बिजी हो गए लेकिन मैं और सोनाली हमेंशा एक दूसरे के टच में रहे.''
सोनाली बेंद्रे को 'हाई ग्रेड कैंसर', न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज, खुद दी जानकारी दिव्या ने बताया कि है कुछ समय पहले जब सोनाली ने उन्हें फोन किया तो कहा, ''ऐसे ही कॉल किया. आ जाओ बहुत सी बातें करनी हैं.' और अब मैंने उनके बारे में ये खबर सुनी. ज़िंदगी ने मुझे हरा दिया है. हम हर दिन भाग दौड़ में लगे रहते हैं और एक दिन हमारा स्वास्थ्य अचानक सब पर स्टॉप लगा देता है. मैं शॉक्ड हूं, एक स्वस्थ और खुश रहने वाली सोनाली बेंद्रे को कैंसर है. ज़िंदगी बहुत अप्रत्याशित (unpredictable) है. किसी को नहीं पता कि कल क्या होने वाला है लेकिन मुझे इतना पता है कि सोनाली विनर की तरह वापसी करेंगी. हर बार की तरह वो मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगी. वो मुस्कुराते हुए ये लड़ाई जीतकर वापस आएंगी.'' आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में करा रही हैं. दो दिन पहले सोशल मीडिया पर सोनाली ने खुद ये जानकारी दी. सोनाली ने लिखा कि ये कैसे हो गया सचमुच पता ही नहीं चला.