नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बागी 2' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. यूं तो दिशा और टाइगर अक्सर ही अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं लेकिन हाल में दिशा ने सोशल मीडिया पर टाइगर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जो लिखा है उससे फैंस काफी चौंक गए हैं.


दिशा पाटनी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टाइगर के साथ एक तस्वीर पोस्टी की. इस तस्वीर पर दिशा ने लिखा, 'भाई-भाई' लिखा है. इस फोटो में दिशा और टाइगर के कपड़ों का लुक कुछ मिलता जुलता है. आपको बता दें कि टाइगर और दिशा के रिलेशन की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा रहता है.



साथ में दोनों को कई बार अवार्ड फंक्शंस से लेकर स्टार पार्टीज में भी देखा गया है. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया है. ये पहली बार है जब किसी फिल्म मे ये जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है. इससे पहले दिशा और टाइगर एक गाने में साथ नजर आए थे लेकिन फिल्मी पर्दे पर साजिद नाडियाडवाला इस जोड़ी को पहली बार ही सामने ला रहे हैं.


'बागी 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फैंस टाइगर और दिशा को सा में देखने के लिए काफी बेसब्र हैं. इसके साथ ही फिल्म में मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.