Disha Patani Aleksandar Alex Pics: टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद से दिशा पटानी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. रूमर्ड कपल अक्सर इंस्टाग्राम पर एक साथ स्टाइलिश तस्वीरें और फनी रील्स शेयर करते नजर आते हैं. इसी फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए दिशा ने एलेक्जेंडर के साथ लेटेस्ट कॉजी तस्वीरें शेयर की हैं.
दिशा के साथ कॉजी नजर आए एलेक्जेंडरदिशा ने अपने इंस्टा पर रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ कई तस्वीरे शेयर की हैं इनमें दिशा सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जबकि एलेक्जेंडर उनके कंधे पर अपना सिर रखे हुए हैं. तस्वीरों में दिशा व्हाइट क्रॉप-टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं, वहीं एलेक्जेंडर लैवेंडर टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
सिर्फ अच्छे दोस्त हैं दिशा और एलेक्जेंडर!काफी समय से दोनों की डेटिंग की खबरे हैं हालांकि एलेक्जेंडर ने क्लियर किया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था. "हम 2015 में एक साथ रहते थे. उस समय, दिशा, मैं और कुछ अन्य मॉडल फ्लैटमेट्स थे. हम रियली में जल्दी जुड़ गए. फिटनेस है कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम दोनों पैशनेट हैं और इसने हमें बांध कर रखा है. इसलिए हमने एक साथ जिम जाना शुरू किया साथ में लंच और डिनर किया. घर में एक साथ बहुत समय बिताया. हम करीबी दोस्त बन गए, ”एलेक्जेंडर ने कहा था, "दिशा मेरे लिए परिवार की तरह रही है."
दिशा वर्क फ्रंटपहले टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा के अफेयर की खबरें उड़ती रहती थीं. हालांकि दोनों ने पिछले साल दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही करण जौहर की 'योद्धा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं. इनके अलावा, दिशा के पास ‘प्रोजेक्ट के’ और एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है.
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की लॉयलटी पर Shehnaaz Gill ने किया शक! बोलीं- 'आपने कितनी लड़कियों के दिल तोड़े हैं'