बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी सलमान खान के साथ दूसरी फिल्म करने जा रही हैं. दिशा ने बताया कि सलमान ने उन्हें फिल्म की पेशकश की और उन्होंने इसे करने का फैसला किया क्योंकि इससे उन्हें फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ भी काम करने का मौका मिला.
दिशा ने बताया कि "सलमान सर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिल्म करना चाहूंगी. मैंने कहा हां. क्योंकि इसमें सलमान सर थे और इसका निर्देशन प्रभु देवा सर ने किया है." इससे पहले दिशा ने 'भारत' में सलमान खान के साथ काम किया था.
इस बारे में दिशा ने कहा, "सलमान सर बॉलीवुड में सालों से बड़े स्टार रहे हैं, मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि उनके साथ 'भारत' के बाद दोबारा काम कर पाउंगी. जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तो यह जानकर मैं खुश हो गई कि मैं सलमान खान के साथ फिर से काम करूंगी. हालांकि जब 'राधे' का मौका मुझे मिला, मैं सातवें आसमान पर थी. मुझे यह कहानी बहुत पसंद है और मुझे फिर से सर के साथ काम करने को मिलेगा. मुझे लगता है कि हार्ड वर्क के साथ मेरा लक भी अच्छा है."
फिलहाल दिशा अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' की रिलीज की तैयारी में लगी हैं, वहीं वह आगामी फिल्म 'राधे' में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें-
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़, कश्मीरी पंडितों के दर्द की है कहानी