बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में दिशा पहली बार आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने पर दिशा बेहद एक्साइटेड हैं.
बचपन में अनिल कपूर अभिनीत फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को देखते वक्त उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह असल जिंदगी में भी कभी सामने से इस दिग्गज अभिनेता को देख पाएंगी. दिशा पाटनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैं खुद को चिकोटी काट रही थी. मतलब मैं वह लड़की थी जो 'मिस्टर इंडिया' में उन्हें व किस तरह से वह और मोगैंबो बात करते थे इसे बार-बार देखा करती थी. अगला जो हुआ वह ये कि मिस्टर इंडिया मेरे बगल में बैठे हैं और मैं उनके साथ काम कर रही हूं. इतने सालों के बाद भी मेरे मिस्टर इंडिया आज भी बिल्कुल वैसे ही लगते हैं."
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, अमृता खानविलकर, शाद रंधावा जैसे और भी कई कलाकार हैं और यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर्स और गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में सभी दिशा और आदित्य की ऑन कैमिस्ट्री के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड