दिशा पाटनी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फोटो और वीडियो एक साथ अक्सर सामने आती रहती हैं. फैन्स दोनों की फोटो और वीडियो आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. हालांकि, दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं. बड़े पर्दे पर दोनों 'बागी 2' में एक साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का खूब दिल जीता था. दिशा की फिल्म 'मलंग' आज यानी 7 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में 'मलंग' की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई.


टाइगर अपनी करीबी दोस्त दिशा पाटनी को चीयर करने के लिए स्क्रीनिंग पर पहुंचे. स्क्रीनिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को एक-दूसरे और उनके बॉलीवुड दोस्तों के साथ बातचीत करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं. वीडियो में टाइगर को दिशा के कंधे पर हाथ रखे और कैमरे के लिए पोज़ देते देखा जा सकता है. दोनों का ये वीडियो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और लोग कमेंट कर दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.








'बागी 3' का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज हुआ. जिसमें टाइगर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. ट्रेलर देखने के बाद दिशान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए टाइगर की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, "तुम पर गर्व है." अक्सर दोनों को एक-दूसरे के काम और फिल्मों की सराहना करते देखा जाता है. 'मलंग' में दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर के अलावा कुणाल खेमू और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती है. फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.








ये भी पढ़ें:


केएल राहुल संग बेटी अथिया शेट्टी के रिलेशन को लेकर सुनील शेट्टी का रिएक्शन- अगर ये सच हुआ तो..


मनोंरजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड