Pradeep Sarkar Death: सतीश कौशिक के निधन से अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री उबर ही रही थी कि अब जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने  67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 24 मार्च की सुबह 3:30 बजे आई उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी. खबरों के मुताबिक वो डायलेसिस पर थे, उनका पोटेशियम लेवल तेजी से गिरा. देर रात निर्देशक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. 


निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन


प्रदीप सरकार के निधन के साथ इंडस्ट्री ने एक हुनरमंद निर्देशक को खो दिया है. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने निर्देशक के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर साझा की है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट शानदार था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ हुआ करती थीं. 






 














बॉलीवुड सेलेब ने निर्देशक को दी श्रद्धांजलि


अजय देवगन ने भी निर्देशक के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है. एक्टर ने नम आंखों के साथ निर्देशक को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं. प्रदीप सरकार के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में है. हर कोई सोशल मीडिया पर निर्देशक को श्रद्धांजलि  दे रहा है. 


हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी ने भी प्रदीप सरकार के आत्मा की शांति के लिए दुआ की है. बता दें, निर्देशन के कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है लेकिन उनकी फिल्म 'परिणीता' ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में सैफ अली खान और विद्या बालन नजर आए थे. निर्देशक की आखिरी फिल्म 'हेलीकाप्टर ईला' थी जिसमें काजोल नजर आई थीं. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई बेव सीरीज भी बनाई थी जिसमें से 'कोल्ड लस्सी' और 'चिकन मासाला' शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: ऊटी घूमने गईं Sumbul Touqeer को बंदर ने काटा, एक्ट्रेस ने अस्पताल से शेयर की घाव की तस्वीर