Director Anurag Kashyap Net Worth: अनुराग कश्यप की गिनती बॉलीवुड (Bollywood) में अलग तरह की फिल्में बनाने वाले निर्देशकों में की जाती है. अनुराग कश्यप ने अपने फिल्मी करियर (Career) में देव डी (Dev D), ब्लैक फ्राइडे (Black Friday), गैंग्स ऑफ वासेपुर एक और दो और नो स्मोकिंग (No Smoking) जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्मों को निर्देशित करने के साथ वो उनका निर्माण (Produce) भी करते हैं. इसी के चलते अनुराग कश्यप का नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्मकारों में लिया जाता है.
अनुराग कश्यप का अपना Anurag Kashyap Films Pvt. Ltd (AKFPL) नाम से प्रोडक्शन हाउस है. इस प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से वो मोटा मुनाफा कमाते हैं. इसके साथ वो दूसरे प्रोडक्शन हाउस की फिल्म का निर्देशन भी करते हैं जिससे उन्हें फीस मिलती है. इन सबके साथ अनुराग कश्यप एक स्क्रीन राइटर भी हैं. उनका ये हुनर भी उनकी मोटी आमदनी का जरिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग कश्यप की टोटल नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये है.
शानदार घर
अनुराग कश्यप के पास खुद का बहुत ही शानदार घर है. उनके घर में उनकी जरूरत की हर चीज शामिल है. उनके घर की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके साथ उनकी कई देशों में भी प्रॉपर्टीज हैं.
कार कलेक्शन
अनुराग कश्यप के पास कई आलीशान कारें है. उनके कार काफिले में महिंद्रा एक्सयूवी 500 समेत और कारें हैं. वो ज्यादातर अपनी महिंद्रा एक्सयूवी 500 में सफर करना पसंद करते हैं.
फिल्मी करियर
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. इसके साथ उन्होंने सत्या (Satya), शूल (Shool), वाटर (Water) और कई टीवी सिरीज (TV Series) के लिए लेखन कार्य भी किया है. इसके साथ वो कई फिल्मों में एक्टिंग (Acting) का कमाल भी दिखा चुके हैं. अनुराग कश्यप को फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही जीनियस फिल्मकार माना जाता है.
यह भी पढ़ें-