नई दिल्लीः बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ कई मिलियन डॉलर का करार किया है. यह करार उन्होंने दो साल के लिए किया है. जिसके अन्तर्गत प्रियंका चोपड़ा को विभिन्न प्रकार के कंटेंट में काम करने का मौका मिलेगा. प्रियंका के प्रभावशाली मल्टी मिलियन डॉलर के करार के बारे में जानने के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने प्रियंका चोपड़ा को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.


अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने प्रकाशित एक पुराने लेख के साथ प्रियंका को बधाई दी है. इस लेख में अनुभव सिन्हा ने दावा किया गया था कि प्रियंका चोपड़ा का करियर असफलता की ओर था. वहीं इसके जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "थप्पड़ नहीं .. काम से मारो."


अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में जिस खबर का जिक्र किया है उसमें उन्होंने प्रियंका के करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें फ्लॉप करार दिया था. वहीं अब अनुभव सिन्हा ने पुराने लेख का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा ने एमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ दो मिलियन डॉलर के दो साल के करार पर हस्ताक्षर किए हैं.


प्रियंका चोपड़ा को शुरू में कई आलोचकों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था. कुछ समाचार पोर्टलों ने उन्हें एक असफल अभिनेत्री के रूप में समझा था. अनुभव सिन्हा द्वारा उल्लिखित पुराने लेख में, लेखक ने दावा किया कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर जैसे बड़े नामी बॉलीवुड अभिनेता व्यक्तिगत मतभेदों के कारण प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को तैयार नहीं थे.


इसे भी देखेंः


सुशांत सिंह राजपूत जून में गूगल सर्च पर रहे टॉप ट्रेंड में, 14 जून को किया था सुसाइड


Memes: सैफ अली खान ने खुद को बताया नेपोटिज्म का शिकार, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ