Anees Bazmi on Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बड़ी हिट के लिए तरस गए हैं. ईद पर रिलीज हुई उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अक्षय का पिछला रिकॉर्ड भी खराब रहा, हालांकि 'ओएमजी' हिट थी फिर भी कई सालों से अक्षय फ्लॉप पे फ्लॉप दे रहे हैं और इसके बारे में फिल्म डायरेक्टर अनीस बजमी ने खुलकर बात की है.


कई बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर अनीस बजमी ने अक्षय कुमार के साथ भी कुछ हिट फिल्में दी हैं. अनीस बज्मी से जब पूछा गया कि आखिर अक्षय कुमार की फिल्में क्यों नहीं चल रहीं तो उन्होंने इसपर कुछ खुलासे किए.


अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अनीस बज्मी?


सिद्धार्थ कनन से बातचीत में अनीस बज्मी ने अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'अक्षय स्टार हैं. कई सितारों का अच्छा-बुरा दौर आता है. ऐसा हमेशा से होता आया है. कई बार उनकी फिल्में चल पड़ती हैं तो कई बाद फ्लॉप हो जाती हैं, फिल्म लाइन में तो ये आम बात है. इसमें अहम बात ये है कि अक्षय एक अच्छे इंसान हैं. अच्छा डांस करते हैं, एक्शन करते हैं और कॉमेडी के बारे में तो सब जानते हैं.'






अनीस बज्मी ने आगे कहा, 'वह रो भी सकते हैं, रुला भी सकते हैं, हंस भी सकते हैं और हंसा भी सकते हैं. ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि अक्षय एक्टर अच्छे नहीं हैं. लेकिन अगर बार-बार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इसका मतलब ये है कि वो गलत स्क्रिप्ट चुन रहे हैं या फिर गलत लोगों को चुन रहे हैं. कुछ ऐसे गलत लोग जो अक्षय को वो रोल ही नहीं दे रहे जिसमें उन्हें महारथ हासिल है. हालांकि, इसके पीछे का मुझे सटीक कारण नहीं पता, मैं बस वही बोल रहा हूं जो मुझे लगता है.'


अक्षय कुमार और अनीस बज्मी की फिल्में


अनीस बजमी ने अक्षय कुमार की 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' और 'थैंक यू' जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. अनीस बज्मी अक्षय कुमार को दिग्गज अभिनेता मानते हैं और वो आगे भी अक्षय के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं. बता दें, कोरोना के बाद से अक्षय कुमार कुमार ने ढेरों फिल्में कीं लेकिन हिट या एवरेज एक-दो फिल्में ही हुई हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को भी बॉक्स ऑफिस पर फेल बताया गया.


अगर बात अनीस बजमी की करें तो वो इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली 2024 पर रिलीज होगी और इसमें एक बार फिर कार्तिक आर्यन लीड एक्टर होंगे. इनके अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी और विद्या बालन जैसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: सीसीटीवी फुटेज में दिखे चार दिन से लापता तारक मेहता के 'सोढी', पुलिस ने किडनैपिंग का केस किया दर्ज