मुंबई, अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ पंजाबी सुपरहीरो फिल्म 'सुपर सिंह' में नजर आएंगे. साल 2016 की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए सराहे गए अभिनेता दिलजीत ने ट्विटर पर लिखा, "इस जून 'सुपर सिंह'."

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करे रहे हैं और निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर, अनुराग सिंह और पवन गिल संयुक्त रूप से कर रहे हैं. यह फिल्म जून में रिलीज होगी.

बालाजी मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, "पंजाबी भाषा की पहली सुपरहीरो फिल्म! एकता कपूर, अनुराग सिंह और दिलजीत दोसांझ सिंह 'सुपर सिंह' के लिए साथ आए.. जून 2017 में रिलीज होगी."

 

फिल्म से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी गई है.