Diljit Dosanjh Life Story: दिलजीत दोसांज (Diljit Dosanjh) आज 38 साल के हो गए हैं. वो आज केवल पंजाबी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम है. जिनके फैंस लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं. भले ही आज दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Life Story) ठाठ बाट से जिंदगी जी रहे हों लेकिन एक मिडिल क्लास फैमिली में पले बढ़ दिलजीत ने अपनी जिंदगी में वो दौर भी देखा जब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं. आज ये सिंगर दुनिया को अपनी ताल पर नचा रहा है लेकिन कभी घर चलाने के लिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanj) कीर्तनों में गाया करते थे.
10वीं पास हैं दिलजीतआपके फेवरेट सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) केवल दसवीं पास हैं. शुरुआती पढ़ाई पंजाब के एक गांव दोसांझ कलां में की तो फिर लुधियाना चले गए. पिता पंजाब रोडवेज में काम करते थे. उस वक्त दिलजीत के घर की आर्थिक स्थिति डगमगाई हुई थी. लिहाजा वो गुरुद्वारे में कीर्तन में गाने लगे. आवाज तो खुदा ने बख्शी ही खूब थी उस पर दिलजीत ने क्लासिकल सिंगिंग सीखी भी थी. लिहाजा ये आवाज हर किसी को पसंद आने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरुद्वारे में कीर्तन के बाद वो शादी ब्याह में भी गाने लगे थे.
2004 में आई पहली एल्बमदिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) बस यहीं तक सीमित नहीं रहना चाहते थे. बल्कि उनका सपना बड़ा था. लिहाजा 2004 में पहली एल्बम इश्क दा उड़ा अड्डा रिलीज हुई. लोगों को दिलजीत के गाने पसंद आए. 2009 में रैपर हनी सिंह के साथ उनका गाना रिलीज हुआ और इस गाने ने दिलजीत को असल पहचान दिलाई. ये गाना था गोलियां. इसके बाद ही दिलजीत की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री हो गई. एक के बाद एक उनकी फिल्में हिट होती गईं और वो स्टार बन गए. 2016 में आई उड़ता पंजाब ने उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते भी खोल दिए.
अब बॉलीवुड में बोलती है तूतीदिलजीत दोसांझ पंजाबी इंडस्ट्री के तो सुपरस्टार है हीं लेकिन बॉलीवुड में भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है. दिलजीत सूरमा, उड़ता पंजाब, फिल्लौरी और गुड न्यूज जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और इन फिल्मों में उनके काम को खूब सराहा भी गया है. आज दिलजीत के पास किसी चीज की कमी नहीं. आलिशान घर से लेकर करोड़ों की दौलत तक सब कुछ है दिलजीत के पास और वो करोड़ों के दिलों पर राज भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Salman Khan Family: क्या इस वजह से आज तक कुवांरे हैं दबंग ऐक्टर Salman Khan, फैमिली फ्रेंड ने बताया सच