मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल के ICU वॉर्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें किडनी की समस्या है. उनका क्रेटिनिन लेवल बढ़ गया है, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस बीच दिलीप कुमार की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें भी आनी शुरू हो गई हैं. गलत खबरों से आगाह करने के लिए दिलीप कुमार की भतीजी शाहीन अहमद ने एक ट्वीट किया है.
शाहीन ने अपने ट्वीट में कहा, “यूसुफ अंकल फिलहाल लीलावती अस्पताल में हैं. मेहरबानी करके उन लोगों की बातों पर ध्यान न दें, जो अपनी पब्लिसिटी के लिए गलत जानकारियां दे रहे हैं.”
बता दें कि दिलीप कुमार को बुधवार शाम शरीर में डिहाइड्रेशन और यूरिनरी प्रॉब्लम होने की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में उनके साथ पत्नी सायरा बानों और कुछ रिश्तेदार मौजूद हैं.
गौरतलब है कि दिलीप कुमार इस साल दिसंबर महीने में 95 साल के हो जाएंगे. 11 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. इससे पहले अप्रैल महीने में बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.