अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ डेटिंग  की अफवाह आम हुईं थी. 2012 में, विराट की तमन्ना भाटिया को डेट करने की अटकलों की खबरें सामने आई थी. इस अफवाह के बाद दोनों की जोड़ी ने एक ही साल के अंदर ही एक विज्ञापन फिल्म में साथ काम भी किया था.

Continues below advertisement

इस तरह की नजदीकियों पर दोनों की तरफ से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान उस दौरान नहीं आया था. विराट और तमन्ना दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने इस इक्वेशन पर टिप्पणी करने से इनकार ही किया. मगर बीते दिनों एक इंटरव्यू में तमन्ना ने विराट को डेट करने की खबर से पल्ला झाड़ा है.

Continues below advertisement

इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने विज्ञापन फिल्म के दौरान चार शब्द बोले, हमारे और विराट के बीच केवल यही बात हुई थी. उसके बाद, मैं विराट से कभी नहीं मिली या बात नहीं की. लेकिन, मुझे यह कहना चाहिए कि वह हमारे साथ काम करने वाले अधिकांश अभिनेताओं से बेहतर थे."

विराट ने अनुष्का शर्मा से शादी की है और यह जोड़ी अक्सर अपनी तस्वीरों को फैंस के बीच साझा करते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है. अनुष्का फिलहाल गर्ववती हैं और ये जोड़ी अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

दूसरी ओर, तमन्ना भाटिया की एक और क्रिकेटर से नजदीकियों के किस्से इन दिनों आम हुए थे. अभिनेत्री का पाकिस्तान क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ भी कनेक्श देखा गया था. इतना ही नहीं दोनों की शादी की भी खबरें आम हो गई थीं.