Kareena Kapoor Crying Viral Video: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का लंदन में पोलो खेलत समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस बुरे समय में उनकी एक्स वाइफ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के चाहने वाले और परिवार के कई लोग उनसे मिलने पहुंचे. 

इस बीच करीना कपूर भी उनके घर मिलने पहुंची थीं. लेकिन उनकी मुलाकात के बाद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और ये कहा जाने लगा कि बहन से मिलने के बाद करीना रोते हुए निकली हैं. नेटिजंस ने इस बात पर पैप्स को निशाने पर लिया है.

करीना-करिश्मा की मुलाकात के बाद गुस्से में क्यों हैं नेटिजंसदरअसल जब करीना वहां से बाहर निकलीं तो पैप्स ने उन्हें घेर लिया. एक वायरल वीडियो में ये दावा किया गया कि संजय कपूर के निधन के बाद करीना कपूर रोते हुए करिश्मा कपूर के घर से बाहर निकली हैं.

इस पर कुछ नेटिजंस का का कहना है कि वायरल वीडियो में वो चेहरा छुपाने की कोशिश करती दिखीं. हालांकि, जिस तरह से पैप्स उनकी कार को घेरकर खड़े हुए उसे देख नेटिजंस गुस्से में आ गए.

क्या कह रहे हैं नेटिजंसकरीना के रोने के दावे से वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'क्या करीना को पता था कि वो रो रही हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'वो किसी ऐसे इंसान के लिए क्यों रोएगी जिसने उसकी बहन को परेशान किया. वो सिर्फ अपना चेहरा छिपा रही थी.'

सुजैन बर्नर्ट ने भी कमेंट कर की आलोचनाटीवी एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. साल 2023 में उनके हसबैंड अखिल मिश्रा का निधन हुआ था. उन्होंने अपने उस बुरे समय के बारे में याद करते हुए और पैप्स पर भड़कते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कि जब मेरे अखिल मुझे छोड़कर गए तब प्रेस मेरे आसपास नहीं थी. ऐसे समय में जब आप रोना चाहते हैं तो इस तरह से इनके बीच में घिरा होना कितना भयानक है.' बता दें कि सुजैन एक जर्मन एक्ट्रेस हैं जो 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो टीवी शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में भी नजर आ चुकी हैं.

संजय कपूर के बारे मेंऑटो कंपोनेंट फर्म सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनकी शादी करिश्मा कपूर से साल 2003 में हुई थी जो सिर्फ 13 साल चली. 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों के दो बच्चे हैं. इसके बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से साल 2017 में शादी की जिससे उन्हें एक बेटा है.