Dia Mirza Latest Post: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान काफी सालों बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर है. एक्टर की वापसी पर दीया मिर्दा ने उनका स्वागत किया था. उनका वही बयान पर सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. अब इसपर सफाई देते हुए अब दीया ने बताया कि ये बयान उन्होंने इस हादसे से पहले यानि 10 अप्रैल को एक इंटरव्यू में दिया था.

फवाद का सपोर्ट करके बुरी फंसी दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा कि, “मीडिया के सदस्यों से निवेदन है कि कृपया फैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश करना बंद करें. मैंने 10 अप्रैल को अपने एक फिल्म इंटरव्यू में ये वला बयान दिया था. जोकि इस भयानक हमले से काफी दिनों पहले की बात है. अब इसे संदर्भ से हटाकर प्रसारित करना गलत और अपमानजनक है.”

कला को नफरत से नहीं जोड़ना चाहिए’’

बता दें कि 10 अप्रैल को दीया मिर्जा ने News18 को दिए गए एक इंटरव्यू में फवाद खान को सपोर्ट किया था और कहा था कि, “कला को नफरत से नहीं जोड़ना चाहिए. कला संवाद का माध्यम होती है, विभाजन का नहीं. हमें कला और खेल को कभी भी नफरत से जोड़ने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. ये अच्छा है कि फवाद फिर से फिल्मों में आ रहे हैं.”

FWICE ने जारी किया था ये बयान

वहीं अब पहलगाम में पर्यटकों पर हुए टैरर अटैक के बाद FWICE ने बयान जारी किया और कहा है कि “हम पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ पूर्ण असहयोग की नीति अपनाएंगे. साथ ही हम ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज़ को भारत में रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने वाले हैं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आई थी. फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी थे.

ये भी पढ़ें -

क्या मां बनने वाली हैं Heeramandi फेम Sharmin Segal, शादी के डेढ़ साल बाद करेंगी पहले बेबी का स्वागत?