आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ, रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. अपने दमदार ट्रेलर की वजह से ये फिल्म पहले ही काफी बज क्रिएट कर चुकी थी. वहीं सिनेमाघकों में 5 दिसंबर को दस्तक देने के साथ ही ये स्पाई एक्शन थ्रिलर छा गई है. भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म मानी जाने वाली धुरंधर को इसके हॉलीवुड लेवल के सीन्स के लिए काफी तारीफ मिल रही है. वहीं फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने अब सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर करना भी शुरू कर दिया है. जानते हैं ये फिल्म लोगों को कैसी लगी है?
सोशल मीडिया पर कैसा है ‘धुरंधर’ का रिव्यू? फिल्म निर्माताओं द्वारा बेहद सोच-समझकर तैयार की गई ‘धुरंधर’ फाइनली आज, 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ हो गई है. पहले दिन के पहले शो में उमड़े फिल्म प्रेमियों ने अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की फिल्म के लिए अपनी रिव्यू देने में भी कोई कंजूसी नही दिखाई हैं, और शुरुआती रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव लग रहे हैं. बता दें कि कई लोगों ने फिल्म की स्टोरी और रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ की है.
एक एक्स यूजर ने लिखा, "अभी धुरंधर देखी और ये एक पावरहाउस है! 4/5. एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति ड्रामा जो पहले फ्रेम से हिट होता है #रणवीरसिंह मेजर मोहित के रूप में अपने सबसे इंटेंस परफॉर्मेंस में से एक देते है - साहसी, भावनात्मक, बिल्कुल कमांडिंग."
संजय दत्त की एंट्री को लोगों ने धांसू बताया है.
एक अन्य यूज़र ने लिखा, "धुरंधर वाकई धमाकेदार है! पहली फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक, यह फिल्म आपको बांधे रखती है. शानदार अभिनय, दमदार कहानी, बेहतरीन निर्देशन - सब कुछ बिलकुल सही है."
एक तीसरे यूजर, जिसने ऑस्ट्रेलिया में पहला दिन, पहला शो देखा, उन्होंने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया में एफडीएफएस देखा थ्री वर्ड रिव्यू शक्तिशाली एक्शन से भरपूर ड्रामा धुरंधर एक उच्च-एड्रेनालाईन देशभक्ति एक्शन ड्रामा है जो जोरदार हिट करती है."
कई ने कहा, "फिल्म में बड़े पैमाने पर एक्शन, मजबूत भावनाओं और एक सटीक कथा के बीच बैलें, बनाया गया है, बिना पेस खोए. एक्शन सीन वास्तविक, जमीनी और खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए लगते हैं, खासकर युद्ध और रेस्क्यू सीन्स.”
हालाँकि धुरंधर में देशभक्ति थीम है, फिर भी दर्शकों का दावा है कि जिस तरह से इसे प्रेजें किया गया है, वह उन्हें पूरी तरह से बांधे रखती है. 3 घंटे 34 मिनट की ड्यूरेशन और एक एडिशनल पोस्ट-क्रेडिट सीनके साथ, यह फिल्म एक कंप्लीट थिएट्रकिल एक्सपीरियंस देती है. बता दें कि आदित्य धर निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.