प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है. वहीं बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' 40 दिनों से लगातार बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं. आइए जानते हैं कि मंगलवार को कलेक्शन के मामले में किस फिल्म ने बाजी मारी है.
'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पेड प्रीव्यू मिलाकर चार दिनों में 114.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. अब 5वें दिन 'द राजा साब' ने रात 11 बजे तक 4.85 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 119.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 40रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में आई थी. फिल्म ने 39 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 810.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब 40वें दिन 'धुरंधर' ने शाम 5 बजे तक 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अब 'धुरंधर' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर टोटल 813.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
ऐसे में साफ है कि मंगलवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 'द राजा साब' ने 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया है.
'धुरंधर' की स्टार कास्ट'धुरंधर' एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. इसके अलावा सारा अर्जुन और सौम्या टंडन भी फिल्म में दिखाई दी हैं.
'द राजा साब' की स्टार कास्टहॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को मारुति ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी अहम रोल में है.