धुरंधर का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. रणवीर सिंह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. धुरंधर हर रोज बॉक्स ऑफिस पर हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे रही है. अब फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं, इसके बावजूद फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है. 10वें दिन धुरंधर ने 5 नए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.

Continues below advertisement

  • धुरंधर ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 218 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था.
  • फिल्म ने 8वें दिन 34.70 करोड़ रुपए और नवें दिन 53.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
  • अब धुरंधर के सेकेंड संडे यानी 10वें दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ गया है.
  • सैकनिल्क की मानें तो रणवीर सिंह की फिल्म ने आज रात 11 बजे तक 58 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
  • अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का टोटल कलेक्शन 364.40 करोड़ रुपए हो गया है.

Continues below advertisement

धुरंधर बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्मधुरंधर ने 364.40 करोड़ रुपए कमाकर सैयारा के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसी साल रिलीज हुई फिल्म ने सैयारा बॉक्स ऑफिस पर 329.73 करोड़ रुपए कमाए थे. अनीत पड्डा और अहान पांडे स्टारर ये म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म अब तक 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. लेकिन अब ये खिताब धुरंधर के नाम हो गया है.

धुरंधर ने चकनाचूर किए ये चार रिकॉर्डसैयारा के अलावा धुरंधर ने 10वें दिन कई दूसरी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. रणवीर सिंह की क्राइम-एक्शन फिल्म ने सलमान खान से लेकर आमिर खान की फिल्मों को पछाड़ दिया है. धुरंधर ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्में बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) और टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़) को मात दे दी है. इसके अलावा धुरंधर संजू (342.57 करोड़) और पीके (340.8 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन से भी आगे निकल गई है. 

धुरंधर ने 10वें दिन तोड़े ये 5 रिकॉर्ड

क्रम संख्या फिल्म का नाम कलेक्शन
1. संजू 342.57 करोड़
2. पीके 340.80 करोड़
3. टाइगर जिंदा है 339.16 करोड़
4. सैयारा 329.73 करोड़
5. बजरंगी भाईजान 320.34 करोड़