Sunny Deol On Family: कलयुग के इस दौर में भाई-भाई एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. कई मोड़ पर अपने भी साथ छोड़ देते हैं. लेकिन एक परिवार ऐसा भी है, जहां सभी मिल-जुलकर रहते हैं. ये फैमिली कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का मशहूर देओल परिवार है. यहां सनी देओल और बॉबी देओल आज भी अपने माता-पिता प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के साथ एक छत के नीचे रहते हैं.


हाल ही में ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया कि हम सभी साथ में रहते हैं लेकिन हमने कभी एक दूसरे के काम में दखलअंदाजी नहीं की.


आज भी एक छत के नीचे रहता है बॉलीवुड का देओल परिवार
सनी से जब पूछा गया कि जब पूरा परिवार इक्ट्ठा होता है, तो अप लोग क्या करते हैं? इसपर वह कहते हैं कि 'हम सब एक साथ रहते हैं., लोकिन हर इंसान अपनी लाइफ को अपने अपने तरीके से जीता है. घर के बच्चे पढ़ाई में बिजी रहते हैं, तो वहीं पापा अपने कामों में व्यस्थ रहते हैं. बॉबी भी अपने कामों में लगा रहता है. वहीं जब हमने अपने की थी, तब हम और भी ज्यादा साथ रहने लगे थे. लग ही नहीं रहा था कि हम अलग हैं. इस बहुत अच्छी बात है.'



सनी देओल ने कहा- मैं पापा से डरता हूं और मेरे बच्चे मेरे से
सनी आगे कहते हैं कि 'लोगों को लगता है हम फिल्मों के बारे में बात करते होंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं. घर पर सभी अपने हॉलिडे अपने हिसाब से प्यान करते हैं. मैं पापा से डरता हूं और मेरे बच्चे मेरे से डरते हैं. ऐसा ही चलता आ रहा है. एक इज्जत है हम लोगों के बीच एक दूसरे के लिए.'


सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गदर 2' में धमाल मचाने के बाद अब सनी देओल 5 फिल्मों में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी पाजी 'बॉर्डर 2' 'सूर्या' 'मां तुझे सलाम 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें: Anupamaa Upcoming Twist: प्रेग्नेंट डिंपी के लिए बढ़ रही अधिक की केयर देख पाखी को हुई जलन, अब क्या एक्शन लेगी अनुपमा की बेटी?