Dharmendra With Alia Bhatt: सुपरस्टार धर्मेंद्र हाल ही में अपने पोते करण देओल की शादी को लेकर काफी चर्चाओं में थे. उनके पोते करण की शादी में एंजॉयमेंट की कई वीडियोज और पिक्चर्स सामने आई. जहां धर्मेंद्र बाराती बने डांस करते भी नजर आए. अब इस शादी से फ्री होने के बाद एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. धर्मेंद्र ने हाल ही में एक अनसीन पिक्चर शेयर की है. जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.
धर्मेंद्र ने शेयर की पोस्टधर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो आईपैड पर अपनी पुरानी यादें ताजा करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो आलिया भट्ट पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. इस पिक्चर का बैकग्राउंड देखकर नजर आ रहा है कि ये 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से ही ली गई है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए ही बॉलीवुड के 'हीमैन' ने लिखा, 'दोस्तों, प्यारी आलिया मुझे मेरे अतीत की कुछ रोमांटिक झलक दिखा रही है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'.
इस दौरान आलिया भी आईपैड देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. पिक्चर में आलिया सूट पहने और माथे पर बिंदी लगाए काफी प्यारी लग रही हैं तो वहीं धर्मेंद्र पैंट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. पुरानी यादें ताजा कर दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्मआलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Vijay Verma के लिए Tamannah bhatia ने तोड़ी थी किसिंग पॉलिसी, लेडी लव ने जब बताया तो एक्टर ने यूं किया था रिएक्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI