Dharmendra-Shabana Azmi get romantic: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी की खूबसूरत जोड़ी फिर एक बार करण जौहर की फिल्म में देखने को मिलेगी. धर्मेंद्र और शबाना आजमी की केमिस्ट्री देख लोग उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शबाना आजमी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. जिसमें यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. एक-दूसरे का हाथ थामे हुए, एक दूसरे को गले लगाए हुए यह स्टार्स इजहार ए इश्क करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने जिससे इजहार ए इश्क किया है वह शबाना आजमी नहीं बल्कि कैमरा है.








धर्मेंद्र ने शबाना के साथ रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि- इश्क है मुझे कैमरा से और कैमरा को शायद मुझसे... आलिया भट्ट और रणबीर स्टारर इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच लव ट्रायंगल नजर आएगा. उनके सेट से ढेर सारे वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया के गलियारों पर बादल हो रही हैं. तो वहीं हाल ही में धर्मेंद्र द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर दर्शक दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.



 

अपने रोल पर बात करते हुए धर्मेंद्र ने एक लीडिंग टैबलॉयड से बातचीत में कहा था कि- करण ने मुझे इस फिल्म के लिए बहुत खूबसूरत सा रोल दिया है. यह रोल उनकी उम्र और उनके लुक से खूब मेल खाता है. बल्कि फैंस उनको फिर एक बार पर्दे पर इस किरदार में देख कर खूब खुश होंगे. 90s की यादों को ताजा करती धर्मेंद्र और शबाना की ये तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.साथ ही फैंस भी धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर  कमेंट कर अपना हाल-ए-दिल बयां कर रहे हैं. और इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.