Bobby Deol Workout Video: बॉबी देओल इन दिनों जमकर जिम में पसीना बहा रहे हैं. वहीं बुधवार को प्राउड फादर धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल की एक वीडियो शेयर की जिसमें वे एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं और अपनी शेप्ड बॉडी भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इस वीडिय़ो में बॉबी के वर्कआउट की तारीफ करते हुए फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने बॉबी के वर्कआउट की वीडियो की शेयरबता दे कि धर्मेंद्र द्वारा शेयर की गई वीडियो में बॉबी देओल वेट ट्रेनिंग, पुश-अप्स, पुल-अप्स और कई और एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने ये भी खुलासा किया कि उनका बेटा कुछ अच्छे रोल के लिए तैयारी कर रहा है. उन्होंने लिखा, 'फ्रेंड्स माई बॉब वेरी हम्बली कुछ अच्छे रोल के लिए तैयार हो रहे हैं.” वहीं फैंस बॉबी देओल की वर्क आउट वीडियो देखकर हैरान रह गए हैं.
फैंस ने वीडियो पर जमकर किए कमेंटबॉबी के जिम में पसीना बहाने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ झक्कास एंट्री होगी बॉबी देओल की.” आश्रम 3 वेब सीरीज की तैयारी." एक अन्य यूजर ने लिखा, “ वह ब्लास्ट के साथ कमबैक करेंगे.” जबकि एक ने लिखा, “ लॉर्ड बॉबी इज बैक.”
बॉबी देओल वर्क फ्रंटबता दें कि बॉबी देओल को आखिरी बार वेब सीरीज ‘आश्रम’ में चंदन रॉय सान्याल, अदिति सुधीर पोहनकर और अनुरिता झा के साथ देखा गया था. एक्टर अब जल्द संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. एक्शन-ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
बॉबी देओल इसके अलावा निर्देशक जोड़ी अब्बास अलीभाई बर्मावाला और मस्तान अलीभाई बर्मावाला की फिल्म ‘पेंटहाउस’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में मौनी रॉय, टिस्का चोपड़ा और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बॉबी अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘अपने 2’ में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-TJMM Box Office Collection: 'तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में फिर आया उछाल, फिल्म ने 15वें दिन इतने करोड़ कमाए