बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर मोटिवेशनल विचार, तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल में उन्होंने फैंस के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि ऋषिकशे मुखर्जी  की फिल्म 'आनंद' पहले उन्हें ऑफर हुई थी. इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. 


क इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि सिर्फ 'आनंद' ही नहीं, उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया जो सुपरहिट हुईं. धर्मेंद्र ने कहा,"आपको जानकार हैरानी होगी की प्रकाश मेहरा की जंजीर मेरा प्रोजेक्ट था. मैं फिल्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार था लेकिन मैं किसी निजी वजह से फिल्म नहीं कर पाया."


जंजीर ने बदला बिग बी का करियर


बता दें कि साल 1973 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा की जंजीर में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे और फिल्म सुपरहिट हुई थी. ये फिल्म अमिताभ बच्चन के लाइफ की टर्निंग प्वाइंट रही हैं. इस फिल्म ने ही उन्हें एंग्री यंगमैन का टाइटल दिया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए और उनकी फिल्में भी सफल हुईं. 


सैंकडों जंजीर छोड़ी


धरमजी ने कहा,"मैंने अपने दिल को हमेशा अपनी दिमाग पर हावी की अनुमति दी. सिर्फ एक ही जंजीर क्यों? मैंने भावुकता की वजह से सैकड़ों जंजीर को जाने दिया." आनंद के बारे में उन्होंने कहा,"ऋषि दा मेरे करीबी दोस्त थे. हमने साथ में कई फिल्में कीं. अनुपमा, सत्यकाम, गुड्डी, चुपके-चुपके. सत्यकाम उनकी और मेरी फेवरिट फिल्म थी."


फ्लाइट में सुनाई थी 'आनंद' की कहानी


धर्मेंद्र ने आगे कहा,"बैंगलोर जाने वाली एक फ्लाइट में उन्होंने आनंद की कहानी सुनाई थी. मुझे इसकी कहानी बहुत ही पसंद आई और इसे करने के लिए तैयार हो गया. अगले दिन मैंने सुना कि कोई अन्य एक्टर इसे कर रहा है. मैं परेशान हुआ. मैंने पूरी रात स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऋषि दा को कॉल किया और कहा कि आनंद मेरी है. उन्होंने का हां. ऋषि दा ने फिल्म बनाई और ये सोच कर एक्टर्स को लिया कि वह इस किरदार के लिए फिट हैं.


ये भी पढ़ें-


13 मई को रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म, सिनेमाघरों के साथ-साथ Multiple Platforms पर होगी रिलीज


Janhvi Kapoor के साथ वर्कआउट करती दिंखीं Sara Ali khan, गोल्डन ग्लो का राज बताया, वीडियो वायरल