Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुद का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देख फैंस टेंशन में हैं. फैंस ने धर्मेंद का ये वीडियो देखते ही कमेंट करना शुरू कर दिया है. जानिए पूरा मामला क्या है.
लेटेस्ट वीडियो में रोते नजर आए धर्मेंद्र
दरअसल धर्मेंद्र अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वो वक्त-वक्त अपनी लाइफ की अपडेट फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र को इस हालत में देख फैंस भी हैरान रह गए हैं और उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं.
दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर रहे दिलीप कुमार का एक गाना गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये गाना है ‘ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल’. इसे सुनकर एक्टर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो जाते हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे दलीप साहब का गाना बहुत पसंद है.उम्मीद है आपको फिल्म ‘आरज़ू’ का ये गाना पसंद आएगा’
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
धर्मेंद्र के वीडियो पर अब उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘लव यू सर हमेशा हेल्दी रहो.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपके लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं.’ एक यूजर ने कहा कि, ‘आपके जैसा कोई नहीं, आप फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हो, भगवान आपको हमेशा खुश रखे.’
इस फिल्म में नजर आए थे धर्मेंद्र
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आखिरी बार वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. जिसमें वो शाहिद के दादा के रोल में दिखे थे. अभी उनकी पाइपलाइन में ‘यमला पगला दीवाना 3’ और ‘अपने 2’ जैसी फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें -
फिल्म के सेट पर नीलम से मिलने आते थे बॉबी देओल? डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने बताई दोनों की सच्चाई