Hema-Dharmendra: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही है. दोनों बड़ी मशक्कत के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. धर्मेंद्र पहले से शादीशुद थे जिसकी वजह से वह कानुनू रूप से दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर अपनी बीवी प्रकाश कौर और 4 बच्चों को छोड़कर हेमा मालिनी से शादी की थी. वहीं , दूसरी तरफ हेमा मालिनी के माता-पिता उनकी शादी धर्मेंद्र से शादी नहीं होने देना चाहते थे.उनकी शादी जितेंद्र से होने वाली थी. लेकिन धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस ने उन्हें भी ठुकरा दिया था. दोनों ने सभी हालातों में एक दूसरे का साथ दिया और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

कई मुश्किलों के बाद एक हुए थे हेमा-धर्मेंद्र इतने मुश्किलों के बाद दोनों की शादी हुई थी. लेकिन इसके बावजूद वो लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. हेमा कभी भी धर्मेंद्र के घर नहीं रही हैं. उनके फैंस हमेशा इस सवाल का जवाब जानना चाहते थे, कि आखिर दोनों शादी के बाद भी अलग क्यों रहते हैं. इसका खुलासा कुछ दिनों पहले हेमा मालिनी ने खुद किया था.

धर्मेंद्र और हेमा क्यों रहते हैं अलग?हेमा मालिनी ने लेहरन रेट्रो संग बातचीत में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे धर्मेंद्र से अलग घर में रहती हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परविरश करने का फैसला खुद लिया है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- "कोई भी इस तरीके से रहना पसंद नहीं करता है, लेकिन ऐसा हो जाता है. जीवन कभी-कभी अप्रत्याशित मोड़ लेता है पर व्यक्ति को उन्हें स्वीकार करना चाहिए और उनके साथ तालमेल बिठाना चाहिए. "

हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में किया था खुलासाएक्ट्रेस ने आगे बताया कि हर औरत अपने पति और बच्चों के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन कभी -कभी परिस्थितियां कहीं और ले जाती हैं. लेकिन इस बात का बुरा नहीं लगता ना ही कोई नाराजगी है. वे इससे संतुष्ट हैं. हेमा मालिनी बताती हैं कि वे कभी भी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बीच में नहीं आई हैं. यही वजह है कि वो दोनों अलग-अलग घर में रहे हैं.  बता दें कि इस बारे में कभी भी धर्मेंद्र में कोई बात नहीं की है.' 

यह भी पढ़े: मां Hema Malini के बर्थडे पर Isha Deol ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, कहा- 'ड्रीम गर्ल एक ही थी, है और एक ही हो सकती है..'