बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पास बॉलीवुड फिल्मों का तांता लगा है. उनकी फिल्म 'धमाल 4' ऑफिशियली अनाउंस हो गई है. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात ये है कि फिल्म की शानदार स्टार कास्ट में भोजपुरी एक्टर की एंट्री हो गई है.
- 'धमाल 4' में अजय देवगन के साथ भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भी नजर आएंगे.
- ये दूसरी बार है जब अजय देवगन रवि किशन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
- इससे पहले फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई थी जिसमें भी अजय देवगन और रवि किशन साथ दिखाई दिए थे.
- फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आई थी. 'सन ऑफ सरदार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 65.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
- लापता लेडीज के बाद से रवि किशन की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
- इस फिल्म के बाद भोजपुरी के साथ साथ बॉलीवुड में भी उनकी धाक मजबूत हो गई.
'धमाल 4' की फुल स्टारकास्टटी-सीरीज के बैनर तले बने फिल्म 'धमाल 4' में शानदार स्टार कास्ट दिखाई देने वाली है. इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन और रवि किशन के साथ अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आएंगे. वहीं संजीदा शेख, ईशा गुप्ता और अंजलि आनंद भी फिल्म का हिस्सा हैं. 'धमाल 4' ईद 2026 पर थिएटर्स में रिलीज होगी.
टी-सीरीज ने 'धमाल 4' की स्टार की फोटोज शेयर कर लिखा- 'पी.एस. ये स्वाइप करते-करते कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच सकते हैं. पर क्या करें? खबर ही कुछ ऐसी है. ये धमाल 4 का रैपअप है. अब, पागलपन शुरू होने दो! धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में आ रही है.'
अजय देवगन का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर अजय देवगन के पास एक के बाद एक कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्टर के पास 'धमाल 4' के बाद 'मस्ती 5' और 'दृश्यम 3' भी है. इसके अलावा वो 'शैतान 2' में भी नजर आएंगे. वहीं अरशद वारसी को जॉली एलएलबी 3 में देखा जाएंगे. अरशद वारसी और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.