नई दिल्ली: मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक 'धड़क' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 'सैराट' का गाना 'झिंगाट' सुपरहिट हुआ था और लोगों को खूब पसंद आया था. जब से 'धड़क' का ऐलान हुआ था तभी से इस गाने के हिंदी वर्जन को लेकर लोगों में उत्सुकता थी. आज इंतजार खत्म हुआ और गाना रिलीज हो गया है. इसमें ईशान खट्टर और जाह्वनी कपूर जमकर झूमते और नाचते दिख रहे हैं. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. मराठी सिनेमा के जाने माने संगीतकार अजय-अतुल ने ने इसे म्यूजिक दिया है और अपनी आवाज दी है. मराठी वर्जन में भी इनका ही म्यूजिक था. मराठी गाने के बोल भी अजय और अतुल ने ही लिखे थे लेकिन हिंदी में इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
गाने में जाह्वनी और ईशान की केमेस्ट्री शानदार लग रही है. जाह्वनी इसमें साड़ी में नज़र आई हैं वहीं ईशान खट्टर उन्हीं से मैच करते ब्लू ड्रेस में हैं.
आपको बता दें कि झिंगाट का मराठी वर्जन सुपरहिट हुआ था. रिलीज होते ही ये गाना वायरल हो गया था. इसमें अभिनेत्री रिंकू राजपूत और आकाश ठोसर की केमेस्ट्री की खूब तारीफ हुई. इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहां देखें मराठी वर्जन
टाइटल सॉन्ग हो चुका है हिट
इससे पहले इस फिल्म का गाना टाइटल सॉन्ग रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया. टाइटल सॉन्ग के बोल हैं,''जो मेरी मंजिलों को जाती है...तेरे नाम की कोई सड़क है ना ..जो मेरे दिल को दिल बनाती है...तेरे नाम की कोई धड़क है ना''. फिल्म का गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी बेहद खास है लग रही है.