मुंबई: अभिनेता ईशान खट्टर का कहना है कि 'धड़क' फिल्म से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं और वह सही मौकों को अपनाकर खुद को चुनौती देना चाहते हैं. 'धड़क' से उनके जीवन में आए बदलावों के सवाल पर ईशान ने बताया, "फिल्म से मेरे जीवन में कुछ बहुत विशेष लोगों के आने से सकारात्मक बदलाव आया है."


उन्होंने कहा, "पेशेवर तौर पर, ज्यादा लोगों ने मेरा काम देखा और आशा है कि इससे भविष्य में मुझे मिलने वाले अवसरों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा."


मराठी फिल्म 'सैराट' से प्रेरित होकर बॉलीवुड में बनाई गई 'धड़क' से दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ईशान खट्टर ने ईरानी फिल्म निर्माता माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था.


शशांक खेतान निर्देशित फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' और 'जी स्टूडियो' ने किया था. फिल्म में ऑनर किलिंग के मुद्दे को उठाया गया था. 'धड़क' के बाद ईशान उन्हें आगे बढ़ाने वाले किरदार निभा कर खुद को चुनौती देना चाहते हैं.


उन्होंने आगे कहा, "और ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहता हूं, जो मुझे नई चुनौतियां दें." ईशान वरिष्ठ अभिनेत्री नीलिमा अजीम के बेटे और शाहिद कपूर के भाई हैं. परिवारवाद की बहस पर उन्होंने कहा, "यह निष्पक्ष है."


यहां देखें फिल्म 'धड़क' का हिट गाना...