नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. रिलीज के छह दिन बाद भी कमाई के मामले इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के पहले ही दिन ये फिल्म डेब्यू करने वाले स्टार्स की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थीं. हालांकि इसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. 6 दिनों में इस फिल्म ने 48.01 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े साझा किए हैं.


यहां देखिए फिल्म का Daywise Collection:





Day 1:    8.71     करोड़ रुपए
Day 2:  11.04    करोड़ रुपए
Day 3:  13.92    करोड़ रुपए
Day 4:    5.52    करोड़ रुपए
Day 5:    4.76    करोड़ रुपए
Day 6:   4.06    करोड़ रुपए
Total:  48.01    करोड़ रुपए


फिल्म के अब तक के कलेक्शन से साफ है कि इस फिल्म ने वीकेंड यानि रविवार को सबसे ज्यादा 13.92 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये पहले हफ्ते में ये फिल्म 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर देगी. ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही जहां दर्शक ईशान खट्टर की एक्टिंग के कायल हो गए थे वहीं जाह्नवी कपूर का भोलापन और एक्सप्रेशंस दर्शकों को सिनेमाहॉल तक खींचने में कामयाब रहे.

स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए फिलम मेकर्स और बॉलीवुड स्टार्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी वहीं फिल्म क्रीटिक्स से इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. आपको बता दें कि इस फिल्म को देश भर में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. बाकी ओवरसीज इस फिल्म को 556 स्क्रीन्स दी गई थीं. ऐसे में वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 2791 पर रिलीज किया गया था. ऐसे में फिल्म का ये कलेक्शन काफी अच्छा है. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराठ' का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.


एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को दो स्टार देते हुए कहा है कि इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर समाज की जातिगत सोच को इस कदर निर्वस्त्र किया कि देशभर में बहस शुरू हो गई. 'सैराट' ने दिखाया कि समाज का समर्थवान तबका भले ही लड़की को बुलेट और ट्रैक्टर चलाने की आज़ादी दे दे, उससे घुड़सवारी कराए और तेज तर्रार बना दे लेकिन जैसे ही वो अपनी बिरादरी से बाहर निकलकर 'प्रेम' चुनती है उसका जीना दुश्वार हो जाता है. समाज तो उसे बेदखल करता ही है उसका परिवार भी उससे जीने की हर वजह छीन लेना चाहता है. सैराट का ही हिंदी रीमेक है 'धड़क'.  फिल्म का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


यहा देखिए फिल्म का ट्रेलर: