मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी का कहना है कि देश में फिल्म निर्माण प्रक्रिया में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण प्रक्रिया में हुआ यह विकास भारतीय सिनेमा के लिए सबसे अच्छी बात है. रेडियो चैनल '92.7 बिग एफएम' के साथ बातचीत में शबाना ने कहा, अभिनय संबंधित वर्कशॉप, कहानी के महत्व और कई अन्य विषयों के बारे में बात की.
VIDEO: ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के प्रमोशन के दौरान माही गिल ने साड़ी में ढाया कहर
शबाना ने कहा, "आज की फिल्मों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि कलाकारों और किरदारों के बीच तालमेल बैठाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है जो किसी फिल्म के लिए बेहद जरूरी होता है." उन्होंने कहा, "इससे अभिनेताओं को निर्देशक की सोच को सही तरीके से समझने में मदद मिलती है. आज एक्ट्रेसस के पास पूरी तरह से रिसर्च की गई कहानी होती है. ऐसा पहले नहीं होता था."
अपनी टॉपलेस तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं ये अभिनेत्रियां
शबाना ने कहा, "मैं हमेशा इस बारे में अजीब महसूस करती थी खासकर बाल कलाकारों के साथ बात करते हुए. फिल्म प्रक्रिया में विकास हुआ है जो मुझे लगता है कि यह भारतीय सिनेमा के लिए सबसे अच्छी चीज हुई है."