Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म देवा सिनेमाहॉल में 31 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. साउथ फिल्म मुंबई पुलिस से इंस्पायर्ड शाहिद की देवा का दर्शकों को तब से इंतजार था जब से इसका टीजर सामने आया था.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के रहने के बावजूद ठीकठाक कमाई की है. दूसरे दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है.

देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, देवा ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म की कमाई दूसरे दिन 11 बजे तक 6.15 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.65 करोड़ रुपये हो चुका है.

सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. फाइनल डेटा आने के बाद इसे अपडेट किया जाएगा.

देवा Vs स्काई फोर्स 

सिनेमाहॉल में 24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की मौजूदगी में देवा को रिलीज करने पर ये सवाल उठ रहा था कि इसका असर देवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा या स्काई फोर्स के कलेक्शन पर? हालांकि, ओपनिंग डे के आंकड़े आने के बाद तस्वीर साफ हो गई.

असल में देवा की वजह से स्काई फोर्स की 8वें दिन की कमाई पर असर पड़ते दिखा. जहां देवा ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं स्काई फोर्स का कलेक्शन सिर्फ 4.6 करोड़ तक ही पहुंच पाई. हालांकि, आज से वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है तो दोनों फिल्मों को छुट्टियों का फायदा मिल सकता है.

देवा की स्टार कास्ट और बजट

मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज के डायरेक्शन में बनी देवा में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. उनके अलावा, फिल्म में प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्मीबीट के मुताबिक, देवा को 50 करोड़ रुपये में बनाया गया है और फिल्म इसका 20 प्रतिशत हिस्सा निकाल चुकी है.

और पढ़ें: बॉलीवुड की इस टॉप अदाकारा का है हिटलर से कनेक्शन, खुद किया था खुलासा, जानें- कौन हैं ये