Dev Anand Was Banned Wearing Black Coat: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार देव आनंद की पूरी दुनिया दीवानी थी. वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे कलाकार थे, जिनके टक्कर का ना कभी कोई आया और कभी आएगा.


अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ देव आनंद अपनी स्टाइल से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते थे. फैंस उनके कायल थे. अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे. तो चलिए आज हम आपको देव आनंद के फैंस से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएगें...


देव आनंद के काले कोट पहनने पर कोर्ट ने लगाया था बैन
देव आनंद अपने जमाने के सबसे हैंडसम अभिनेता हुआ करते थे. वे अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में बने रहते थे. उन्हें बॉलीवुड का फैशन आइकन भी कहा जाता था. लड़कियां उनके स्टाइल की दीवानी थीं. कहा जाता है कि लड़कियां देव आनंद के लिए इस कदर पागल थीं कि उनकी एक झलक पाने के लिए वे छतों से कूद जाया करती थीं. यही वजह थी कि कोर्ट ने देव आनंद को काले रंग के सूट पहनने पर बैन लगा दिया था. 



जानें क्या थी वजह?
दरअसल, साल 1958 में देव आनंद साहब की फिल्म ‘काला पानी’ आई थी. इस फिल्म में उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहना था. उनका ये डैशिंग लुक खूब पसंद किया गया. देव आनंद के इस लुक को लेकर दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि लड़कियां उन्हें देखकर अपनी छतों से छलांग लगाने को तैयार हो जाती थीं. वहीं खबरें तो ये तक आई कि कई लड़कियों ने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए सुसाइड तक करने की कोशिश भी की. जब मामला गंभीर हुआ तो, कोर्ट ने देव आनंद के काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दिया. 


बता दें कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी हीरो के पहनावे को लेकर कोर्ट ने दखल दिया हो. बता दें कि साल 1946 में देव आनंत के हम एक हैं से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिर कभी उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बता दें कि साल 2011, 4 दिसंबर देव आनंद से इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.


ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!