हिंदी सिनेमा में अपने स्टाइल और एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले दिवंगत एक्टर देव आनंद (Dev Anand) आज भी अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं. देव आनंद (Dev Anand) ने साल 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. हालांकि, जब वो पहली बार मुंबई में आए थे तब उनकी जेब में सिर्फ 3 रुपये थे, जिसके बारे में खुद देव आनंद (Dev Anand) ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.  






इंटरव्यू में देव आनंद ने अपनी लाइफ और करियर के बारे में बात करते हुए एक किस्सा शेयर किया और कहा, 'मैंने किसी की नहीं सुनी, मुझे बस एक्टिंग करनी थी. पैसे नहीं थे तो मैं केवल तीन रुपये लेकर ही अपने एक दोस्त की गाड़ी से मुंबई आ गया. फिर लगभग ढाई साल तक खूब मेहनत की'. आपको बता दें कि, देव आनंद ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी शुरुआती फिल्में कुछ अच्छी नहीं चलीं. इस बारे में खुद देव आनंद ने कहा, 'शुरू की मेरी फिल्में बहुत बेहूदा थीं. कभी भी मैंने खुद को पसंद नहीं किया था'.






उन्होंने आगे कहा था 'जब मैं आज पीछे मुड़कर देखता हूं, उन फिल्मों के बारे में जब सोचता हूं तो लगता है कि सब बकवास थीं. अगर आज मैं उन फिल्मों में काम करता तो वो सभी बहुत अच्छी होती.' वहीं, देव आनंद ने 'हरे रामा-हरे कृष्णा', 'गाइड', 'काला पानी', 'तेरे घर के सामने', 'प्रेम पुजारी', 'हम दोनों' और 'टैक्सी ड्राइवर' जैसी कई हिट फिल्मों में अपना जलवा दिखाया था. 


यह भी पढ़ेंः


Priyanka Chopra से Akshay Kumar तक, इन स्टार्स ने अपने पार्टनर्स को दिए कीमती तोहफे, देखें लिस्ट


जब 20 मिनट तक नरगिस की हील्स ही देखते रहे थे राज कपूर, जानें क्या थी वजह