दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी ऑस्ट्रेलियाई टैक्स अधिकारी बनकर ऑस्ट्रेलिया में रह रही एक्ट्रेस ईशा शरवानी को करीब 3 लाख का चूना लगाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी दिल्ली के विकासपुरी इलाके से फर्जी कॉल सेन्टर चलाते थे. गिरफ्तार आरोपियो कर नाम पुनीत चड्ढा, भानुज बैरी और ऋषभ खन्ना है. पुनीत एमबीए कर चुका है जबकि ऋषभ बीबीए का छात्र है.
पुलिस के मुताबिक ये गैंग वीओआईपी कालिंग के जरिये ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे. कुछ दिनों पहले इन्होंने ईशा शरवानी के नंबर पर कॉल किया था. वीओआईपी कालिंग होने के चलते आरोपियों का नंबर ऑस्ट्रेलिया का ही दिखा रहा था. इन्होंने ईशा से कहा की उसकी ट्रांसेक्शन में गड़बड़ी है. करीब 2 घंटे तक डराने के बाद इन्होंने मामले को सेटल करने के लिए 5300 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मतलब करीब 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. लेकिन बाद में ईशा को जब शक हुआ तो उसने पुलिस से सम्पर्क किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बड़ी चालाकी से मामले को कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए हिंदुस्तान में अपने एक ऑस्ट्रेलियाई अफसर के अकाउंट में पैसा डालने को कहा. पीड़िता इनके झांसे में आ गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पूछताछ में इनके सात अकाउंट का पता चला है. साथ ही इस अकाउंट में पुलिस को करीब 1 करोड़ रुपये भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक ये गैंग अब तक 100 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को इस तरह चुना लगा चुका है.
आपको बता दें कि ईशा ने बॉलीवुड में 2005 में 'किसना' फिल्म से पदार्पण किया था। फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय थे. इसके बाद उन्होंने 'गुड बॉय बैड बॉय', 'डेविड' और 'करीब करीब सिंगल' समेत कई फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की इस हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल, आप भी हो जाएंगे हैरान
अनुपम खेर और उनकी मम्मी ने दी थी जन्मदिन की बधाई, अब PM मोदी ने ऐसे दिया जवाब
कैजुअल लुक में पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर पर निकले शाहिद कपूर, यहां देखें तस्वीरें
'भूलभुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी कियारा आडवाणी