Ranveer Singh Deepika Padukone: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपने रिलेशन और बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ये सिलसिला शादी के बाद भी नहीं थमा हैं. शादी के बाद से ही ये पावर कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बातें करता दिखाई देता है. हाल ही में फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में शामिल हुई दीपिका ने रणवीर के सामने ही उनकी पर्सनल लाइफ और लाइफस्टाइल को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उनके ये वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है.
इस अवॉर्ड नाइट का एक स्टेड वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह से पूछा गया है कि दीपिका का फेवरेट लिप कलर कौन सा है. इस पर रणवीर थोड़ा शॉक्ड होकर कहते है इनके फेवरेट... इसके आगे रणवीर वो कलर बताने कि कोशिश करते जो उन्हें दीपिका के लिप्स पर पसंद है. इसपर दीपिका उन्हें टोकते हुए कहती है, "बेबी सवाल ये है कि..." इस दौरान सभी हंसने लगते हैं. आप भी देखिए इनका ये दिलचस्प वीडियो
स्टेज पर पहुंची दीपिका से उनके पति रणवीर सिंह के ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में पूछा गया. इस पर दीपिका ने बताया कि रणवीर बाथरूम में काफी देर तक शावर लेते हैं. इतना ही नहीं टॉयलट में भी काफी लंबे वक्त तक रहते हैं और तैयार होने में मुझसे भी ज्यादा वक्त लगाते हैं.
टॉयलेट और बाथरूम के दीपिका ने रणवीर के बेडरू सीक्रेट्स भी शेयर किए. दीपिका ने आगे कहा कि वह बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं. इस पर ऑडियंस हंसने लगी. दीपिका ने खुद को ठीक करते हुए कहा, "मैंने कहा बिस्तर पर सोने के लिए जाने पर भी काफी वक्त लगाते हैं."
आपको बता दें कि दीपिका को फेमिना वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. वहीं, इस अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका ने रणवीर सिंह के कपड़ों को लेकर भी बात की. दीपिका ने बताया कि जब भी रणवीर कहीं जाने के लिए कपड़े सिलेक्ट करते हैं तो पहले वो दीपिका को दिखाते हैं औक पूछते है कि बेबी इनमे से कौन से पहनूं.
इस अवॉर्ड नाइट में दीपिका पादुकोण फोटोओप के दौरान पैपराजी को पोज दे रही थी. इस दौरान रणवीर सिंह उनके सामने खड़े थे और एक टूक उन्हें देखे जा रहे थे.
दीपिका ने कहा कि मेरे अप्रूव करने के बाद ही वह उन कपड़ों को पहनते हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका रणवीर के आउटफिट की बात करें तो दीपिका ने ब्लैक डीप क्लीवेज गाउन पहन रखा था. वहीं, रणवीर अपने चिर-परिचित अंदाज कलर फुल सूट में नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म छप्पाक में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एसिड अटैक विक्टिम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं, इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम रोल में हैं.