वैसे तो शादी के बाद दुल्हन अपना नाम बदलती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. दीपिका की जगह उनकी बहन अनीशा पादुकोण ने अपना नाम बदल लिया है.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आज इटली में कोंकणी परंपरा के अनुसार शादी रचा ली है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बहुत ही दिलचस्प बात देखने को मिली है. वैसे तो शादी के बाद दुल्हन अपना नाम बदलती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. दीपिका की जगह उनकी बहन अनीशा पादुकोण ने अपना नाम बदल लिया है. लेकिन आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं है. जब से दीपिका और रणवीर की शादी का ऐलान हुआ है तभी से सोशल मीडिया दो हिस्सों में बट चुका है. दीपिका के फैन और उनके चाहने वालों ने अपना नाम बदलकर #लड़कीवाले रख लिया है और रणवीर सिंह के फैन और चाहने वालों ने अपना नाम बदलकर #लड़केवाले रख लिया है. दोनों के फैन इसी हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में दीपिका की बहन कैसे पीछे रहतीं. वो इस शादी को लेकर इतनी एक्साइटेड हैं कि उन्होंने भी अपना नाम बदल लिया. अनीशा पादुकोण ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों ही जगह अपना नाम बदलकर #लड़कीवाले रख लिया है. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो (villa del balbianello) में आज कोंकणी परंपरा से हुई है और कल सिंधि परंपरा से होगी. शादी की अनाउंसमेंट इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए खुद की थी. 2 नवंबर को दीपिका के घर पर नंदी पूजा के साथ ही शादी की रस्में शुरू हो गई थीं. इसके बाद 4 नवंबर को रणवीर सिंह के घर पर हल्दी की रस्म हुई थी. शादी के बाद दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन देंगे. इटली में जहां हुई दीपिका और रणवीर की शादी, वहां का EXCLUSIVE वीडियो देखें यह भी पढ़ें-रणवीर-दीपिका ने Reception में गिफ्ट्स की जगह मांगी डोनेशन, जानिए इसके पीछे की वजहशुरू हो गईं हैं रणवीर-दीपिका की शादी की तैयारियां, इटली पहुंचे खास 40 मेहमानबेहद खास होगा रणवीर की दुल्हनियां बनने जा रही दीपिका का BRIDAL लुक, यहां जानिएइटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लेंगी दीपिका पादुकोण, देखें वेन्यू के शाही नज़ारे