Deepika Padukone On Oscar 2023: ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने तो ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड अपने नाम कर भारत को गर्व कराया ही है, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी लॉस एंजिल्स में 95 वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रेंजेंटर बनकर देश को फख्र का मौका दिया. बी टाउन दिवा ने ऑस्कर के मंच पर ‘आरआरआर’ के सॉन्ग नाटू नाटू के लिए ऑस्कर अनाउंसमेंट प्रेजेंट की थी. हालांकि अनाउंसमेंट के दौरान दीपिका पादुकोण काफी नर्वस नजर आई और उन्होंने काफी अटकते हुए 'नाटू-नाटू' इंट्रोड्यूस किया.
दीपिका पादुकोण अपनी स्पीच के दौरान अटकी
दीपिका ने ऑस्कर के मंच पर काफी नर्वसनेस के साथ स्पीच दी थी. उन्होंने 'आरआरआर' के नाटू-नाटू की तारीफ में कहा, ‘ जुबान पर चढ़ने वाला कोरस, थिरकने पर मजबूर करने वाली बीट्स और बेहद शानदार डांस मूव्ज. इन सबने मिलकर इस गाने को पूरी दुनिया मे सनसनी की तरह फैला दिया है.” दीपिका के ये कहते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और दीपिका को रूकना पड़ा. दीपिका को इस दौरान कई बार अपनी स्पीच में रूकना पड़ा क्योंकि उनकी हर बात पर जमकर तालियां बज रही थीं. ऐसे में अटक-अटक कर एक्ट्रेस ने नाटू-नाटू सॉन्ग को इंट्रोड्यूस किया. वहीं उनकी ये स्पीच अब वायरल हो रही है.
दीपिका की तारीफ कर रहे फैंसस्पीच के दौरान अटकने पर जहां कई यूजर्स दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं उनके फैंस विदेशी जमीन पर अपने देसी अंदाज में बिना फॉरेन एक्सेंट के स्पीच देने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा,” #Oscar में अपने एक्सेंट पर टिके रहने के लिए #DeepikaPadukone की सराहना करें. कुछ फेक लहज़े हम अतीत में झेल चुके हैं और इस साल भी कान से खून बह रहा है!”एक और यूजर ने दीपिका की तारीफ में लिखा, “बॉलीवुड में रेड कार्पेट सीन के साथ उनकी एंट्री से लेकर ऑस्कर में उनकी एंट्री तक, वो स्पीच देते हुए- ग्राफ, ग्रोथ, ग्रेस- दीपिका पादुकोण, क्या सुपरस्टार, क्या आइकॉन. इतना गर्व”
ऑस्कर में दीपिका पादुकोण के लुक की भी हुई तारीफबॉलीवुड एक्ट्रेस ने विंटेज-हॉलीवुड-स्टाइल का ब्लैक गाउन पहनकर ऑस्कर अवॉर्ड में एंट्री की थी. उनके इस आउटफिट को काफी तारीफ मिली हैं. दीपिका ने अपने ऑस्कर लुक को डायमंड नेकलेस और मैसी हेयरबन से कंपलीट किया था. मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने आईलाइनर के साथ न्यूड मेकअप किया था. इस लुक में वे काफी स्टनिंग लग रही थी.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट