Chhapaak: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद भी विवादों से घिरती नजर आ रही हैं. पिछले दिनों उनके जेएनयू जाने के बाद जमकर बवाल हुआ था और इस बात का असर उनकी कमाई पर भी देखा जा रहा है. इस बार दीपिका टिक टॉक पर एक वीडियो बनाकर विवादों में हैं.
दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के जरिए टिक टॉक पर अपना डेब्यू किया है और कई वीडियो बनाकर वह अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करतीं नजर आईं. लेकिन इस बार एक वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
दरअसल दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी तीन फिल्मों के लुक का चैलेंज देती दिखाई दे रही हैं. ये फिल्में थीं, ओम शांति ओम, पीकू और छपाक. छपाक में वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं और एसिड अटैक सर्वाइवर का लुक का चैलेंज देना दीपिका को भारी पड़ गया.
इस वीडियो के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दीपिका पर जमकर गुस्सा जाहिर किया. यूजर्स ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर दीपिका की कड़ी आलोचना की. कई लोगों ने इसे प्रमोशन का गलत तरीका बताया तो कई लोगों ने इसे शर्मनाक ठहराया. कुल मिलाकर दीपिका इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं.
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग को लेकर बोले डायरेक्टर- बेहतरीन अदाकारा हैं शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस, रैश ड्राइविंग का आरोप