Deepika Padukone Reel: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा अपने बेहतरीन परफ़ोर्मेंस से सभी का दिल जीतती आई हैं. उन्हें देखकर उनके फैंस को लगता है कि एक्ट्रेस की फिटनेस का राज उनका हेवी वर्कआउट रुटिन है. लेकिन दीपिका पादुकोण ने हाल ही में खुलासा किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि वो भी जिम के नाम पर लेजी हो जाती हैं.


इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण की नई रील इसे साबित करता है. दीपिका पादुकोण ने शेयर किए वीडियो के जरिए अपनी जिम लाइफ बारे में एक सीक्रेट का खुलासा किया है.






शेयर किए गए वीडियो में, हम उन्हें तरह-तरह के व्यायाम करते हुए देख सकते हैं और वो ये भी बताती हैं कि मुझे वर्कआउट करना पसंद है लेकिन मैं आलसी भी हो जाती हूं. इस वीडियो में कैप्शन देते हुए वो लिखती हैं, 'TBH! मैं वर्कआउट करती हूं ताकि मैं और केक खा सकूं.


Bigg Boss 15: प्यार मोहब्बत की बात करने वाले Karan Kundrra और Tejasswi Prakash के बीच कैसे आ गईं दूरियां... क्या टूट जाएगी तेजारन की जोड़ी?


जैसे ही एक्ट्रेस ने ये वीडियो शेयर किया, फैंस द्वारा कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी का सैलाब उमड़ पड़ा. वीडियो में वो ट्रैकसूट पहने हुए भी नजर आ रही हैं.


Goodbye 2021: Sidharth Malhotra ने Salman Khan और Akshay Kumar को भी छोड़ा पीछे, Google ने खुद बताई वजह


दीपिका जल्द 83' में दिखाई देंगी, उनके पास प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, ऋतिक रोशन अभिनीत फाइटर और शाहरुख खान अभिनीत पठान भी है.