Deepika-Ranveer Parenting Style: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने 8 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया है. दीपिका पादुकोण 7 सितंबर को ही अस्पताल में एडमिट हुई थीं और अब तक डिस्चार्ज नहीं हुई हैं. इस बीच दीपिका रणवीर को लेकर खबर आ रही है कि कपल ने अपनी बच्ची की परवरिश के लिए खास पॉलिसी अपनाने का फैसला लिया है.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी की परवरिश के लिए अनुष्का शर्मा और आलिया-रणबीर की राह पर चलेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल वामिका और राहा की तरह अपनी बेटी के लिए भी 'नो फोटो पॉलिसी' अपनाएगा. वे सही समय आने तक अपनी बेटी का चेहरा दुनिया के सामने रिवील नहीं करेंगे.

अनुष्का-आलिया की राह पर चलेंगे दीपिका-रणवीर?बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा मीडिया के सामने रिवील नहीं किया है. वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी काफी समय तक राहा कपूर का चेहरा रिवील नहीं किया था. इसी तरह अब दीपिका-रणवीर भी अपनी बेटी को मीडिया से बचाए रख सकते हैं. 

खुद करेंगे बेटी की देखभालइससे पहले खबर ये भी आई थी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बिना नैनी के अपनी बेटी की परवरिश करेंगे. दीपिका और रणवीर ने अपनी लाडली को पूरी तरह वक्त देना का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने अपने काम से ब्रेक भी ले लिया है.

दीपिका का हाल जानने अस्पताल पहुंचीं रणवीर की फैमिलीदीपिका पादुकोण अभी अस्पताल में ही हैं. ऐसे में बीती रात (14 सितंबर) को रणवीर सिंह की फैमिली अपनी बहू और लाडली का हाल जानने एच एन हॉस्पिटल पहुंचे थे. इससे पहले शाहरुख खान ने भी अस्पताल जाकर दीपिका की तबीयत का जायजा लिया था.

दीपिका-रणवीर का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' है जो दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. वहीं रणवीर सिंह भी रोहित शेट्टी की इस फिल्म में 'सिम्बा' अवतार में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: टीवी की 'नागिन' को पांच साल के ब्रेक में मिले सिर्फ नेगेटिव रोल, हार मानकर इस शो से किया कमबैक