Deepika Padukone-Ranveer Singh Expression: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शादी में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं. अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवुड ने खूब रंग जमाया है. शादी में एमएस धोनी भी अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे. धोनी ने राधिका की विदाई का एक फोटो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो में किसी की नजर राधिका-धोनी पर नहीं बल्कि पीछे खड़े दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह पर जा रही है. दोनों के एक्सप्रेशन ऐसे हैं कि हर किसी की हंसी छूट रही है.
एमएस धोनी ने राधिका और अनंत को बधाई देते हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो में राधिका को धोनी ने गले लगाया हुआ है और साथ में अनंत-साक्षी खड़े हुए हैं. धोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-राधिका आपकी चमकती मुस्कान कभी फीकी न पड़े! अनंत, प्लीज राधिका को उसी प्यार से संजोना और उसकी देखभाल करना, जैसा आप अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ करते हैं. आपकी शादीशुदा ज़िंदगी खुशियों, हंसी और रोमांच से भरी रहे. बधाई हो और जल्द ही मिलते हैं! गाना वीरेन अंकल के लिए है.
दीपिका-रणवीर ने खींची स्पॉटलाइटइस फोटो में पीछे रणवीर और दीपिका नजर आ रहे हैं. फोटो में दीपिका के एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है कि वो गुस्सा कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-पीछे रणवीर-दीपिका लड़ क्यों रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- मेरी नजर तो दीपिका-रणवीर पर है. एक ने लिखा- अरे दीपिका रणवीर को डांट क्यों रही हो.
बता दें अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने खूब रौनक लगाई थी. हर कोई फंक्शन में डांस करता हुआ नजर आया था. एक्ट्रेसेस के लुक भी खूब वायरल हुए हैं.