मुम्बई: बॉलीवुड कलाकार अपनी शानदार और तड़क भड़क पार्टियों का आयोजन करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का मुहूर्त हो, शादी समारोह हो, बर्थ डे सेलेब्रेशन हो या फिर शादी की सालगिरह हो. उनकी पार्टियों में फिल्मी जगत की नामी गिरामी शख्सियत शामिल होकर महफिल की रौनक बढ़ाती हैं.


ऐसी पार्टियों की होड़ में बॉलीवुड कलाकार एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं. लेकिन जब लीक से हटकर सादगी से सेलेब्रेशन मनाया जाए तो चर्चा होना लाजिमी है. चर्चा इस बात की होने लगती है कि ये पार्टी या समारोह परंपरागत रूप से थोड़ा अलग है. उस सेलेब्रेशन में खासकर धर्म का एंगल जुड़ जाए तो फिर क्या कहने.

कुछ ऐसा ही किया बॉलीवुड के फेवरेट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने. उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह धार्मिक तरीके से मनाई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने विदेश जाने के बजाए अपने ही देश में शादी की पहली सालगिरह को प्राथमिकता दी. 13-14 नवंबर को उन्होंने तिरुपति और स्वर्ण मंदिर का दर्शन कर भगवान का आशीवार्द लिया.



शादी की पहली सालगिरह मनाकर दोनों आज चार्टर्ड प्लेन से दोपहर करीब 1 बजे मुंबई वापस आ गये. एयरपोर्ट के बाहर आते ही उनके परिधान को देखकर उनके फैंस दंग रंग रह गये. पारंपरिक परिधान में दोनों का लुक काफी निखरा हुआ नजर आ रहा था. दोनों ने मुस्कुराकर अपने फैंस का अभिवादन किया. वापसी में दीपिका की मां उज्ज्वला पादुकोण, पिता प्रकाश पादुकोण और बहन अनीषा भी साथ थीं. जबकि रणवीर के साथ उनके पिता जगजीत सिंह भावनानी,‌ मां अंजू भावनानी और बहन रितिका भावनानी नजर आए.

एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे दोनों साथ

दीपिका पादुकण और रणवीर सिंह एक साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दर्शक दोनों की जोड़ी को एक बार फिर फिल्म ‘83’ में देखेंगे. जिसमें दोनों की भूमिका पति-पत्नी की होगी. फिल्मी पर्दे पर दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की पत्नी रोमा बनकर साथ देंगी. वहीं, रणवीर सिंह ऑलराउंडर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. कबीर खान निर्देशित फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होगी.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहले से चर्चा में रहे हैं. शादी से पहले उन्होंने छह साल तक एक दूसरे को डेट किया था. और 14 नवंबर 2018 को इटली में शादी कर सबको चौंका दिया. उस वक्त उनकी शादी की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था.