Indian Celebs Became International Representators: साउथ फिल्मों और अब बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने नाम एक और खिताब कर लिया है. दरअसल एक्ट्रेस ने जापान में क्रंचीरोल एनीमे अवॉर्ड्स में बेस्ट आर्ट डिजाइन को रिप्रेजेंट किया है. सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे पॉपुलर सीरीज 'डेमॉन स्लेयर' के लिए अवॉर्ड रिप्रेजेंट करती दिखाई दे रही हैं.


ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी इंडियन एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल लेवल पर किसी अवॉर्ड को रिप्रेजेंट किया हो. इससे पहले कई और एक्ट्रेसेस ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा अवॉर्ड्स को रिप्रेजेंट करके देश को गर्व महसूस कराया था. एक्ट्रेस ने फिल्म नॉट इन इंग्लिश के लिए अवॉर्ड रिप्रेजेंट किया था. 






ऑस्कर अवॉर्ड्स को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण ने ना सिर्फ बाफ्टा अवॉर्ड्स को रिप्रेजेंट किया है, बल्कि इससे पहले वे साल 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड्स को भी रिप्रेजेंट कर चुकी हैं. दीपिका पादुकोण ऑस्कर को रिप्रेजेंट करने वालीं तीसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और पर्सिस खंबाटा ने ये अचीवमेंट हासिल की थी.






प्रियंका चोपड़ा भी बन चुकी हैं प्रेजेंटर
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2016 के ऑस्कर अवॉर्ड्स को रिप्रेजेंट किया था. उन्होंने अमेरिकी एक्टर-डायरेक्ट-मेकर-स्क्रीन राइटर लिव श्रेइबर के साथ मार्ग्रेट सिक्सल की फिल्म 'मैड मैक्स: फरी रोड' के लिए अवॉर्ड रिप्रेजेंट किया था. 


पहली इंडियन स्टार जो बनीं ऑस्कर रिप्रेजेंटर
पर्सिस खंबाटा वो पहली इंडियन स्टार हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए प्रेजेंटर बनी थीं. पर्सिस को फीचर फिल्म 'स्टार टेक: मोशन पिक्चर्स' (1979) में लेफ्टिनेंट इलिया के रोल के लिए याद किया जाता है. साल 1980 में उन्होंने बेस्ट फीचर लेंग्थ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए अवॉर्ड रिप्रेजेंट किया था. 


ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में नहीं पहुंचे ये बड़े सितारे, देओल फैमिली भी रही गायब