Deepika Padukone Pregnancy: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स को रिप्रेजेंट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के शिमरी साड़ी लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अवॉर्ड शो के दौरान लोगों ने दीपिका का बेबी बंप नोटिस किया जिसे एक्ट्रेस अपनी साड़ी से छिपाती नजर आईं. हालांकि दीपिका पादुकोण या रणवीर सिंह ने अपने पहले बच्चे के वेलकम करने को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है.

बाफ्टा में दीपिका पादुकोण को देखने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी रूमर्स सामने आने लगे थे. वहीं अब सूत्रों ने कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. द वीक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. रिपोर्ट में सूत्रों तके हवाले से लिखा है, कहा जाता है कि एक्ट्रेस अपने दूसरे ट्राईमेस्टर में हैं.

पहले भी आ चुके हैं प्रेग्नेंसी रूमर्सबता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई हैं. इससे पहले फिल्म 'फाइटर' के प्रमोशन के दौरान भी फैंस ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के दावे किए थे. हालांकि दीपिका या रणवीर किसी ने इसपर रिएक्ट नहीं किया.

फैमिला प्लानिंग पर दीपिका ने कही थी ये बातइससे पहले पिछले साल दीपिका पादुकोण ने अपनी फैमिला प्लानिंग को लेकर बात की थी. वोग सिंगापुर से बात करते हुए दीपिका ने कहा था, रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं. हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपनी फैमिली शुरू करेंगे.

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंटदीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में दिखाई दी थीं. अब उनके पास 'सिंघम अगेन' और प्रभास के साथ 'कल्कि 2989 AD' जैसे प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं.

ये भी पढ़ें: पत्नी पत्रलेखा के बर्थडे पर बर्फीली वादियों के बीच रोमांटिक हुए राजकुमार राव, तस्वीरें शेयर कर बोले - ‘आप मुझे पूरा करते हो..’