Deepika Padukone’s Luxurios Lifestyle: चाहे परदा हो या असल जिंदगी दीपिका पादुकोण का जलवा हर जगह कायम रहता है. उनकी फिल्मों की ही तरह दीपिका की लाइफस्टाइल भी लार्जर दैन लाइफ की श्रेणी में आती है. दीपिका के पास बहुत सी लग्जरी गाड़ियां और मुंबई में कई जगह घर हैं.


मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दीपिका महीने का चार करोड़ और साल के करीब 40 करोड़ तक कमाती हैं. उनकी एक फिल्म की फीस 15 करोड़ के आसपास है. उनकी नेट वर्थ 351 करोड़ के करीब आंकी गई है. दीपिका को कारों का बहुत शौक है. वे कई सारी लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं और उनके पास मुंबई में कई जगहों पर घर हैं.




लिया है नया बंगला –


अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आयी थी कि दीपिका और रनवीर ने अलीबाग में पांच बीएचके का बंगला लिया है जिसमें ग्राउंड प्लस फर्स्ट फ्लोर है. इसकी कीमत 22 करोड़ के करीब बतायी जा रही थी.


दीपिका के पास मुंबई के बैंड्रा में ही एक अपार्टमेंट और है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है.


इतनी है दीपिका के इस अपार्टमेंट की कीमत –


दीपिका के पास मुंबई के प्रभादेवी में भी एक अपार्टमेंट है जो 26वें फ्लोर पर है. इस अपार्टमेंट की कीमत 40 करोड़ के करीब आंकी गई है. दीपिका के पास मुंबई जैसी जगह पर भी कई सारे घर हैं और सभी एक से बढ़कर एक.


कारों का भी रखती हैं शौक –


दीपिका के पास अपार्टमेंट और बंगले के साथ ही बहुत सी लग्जरी गाड़ियां भी हैं. उनके पास मर्सिडीज मेबैच सीरीस की कार है, जिसकी कीमत 1.67 करोड़ के आसपास है.




इसके अलावा दीपिका के पास 2 ऑडी भी हैं. इस रेंज में वे ऑडी ऐ8 और ऑडी क्यू7 की मालकिन हैं. पहली काम की कीमत 1.56 करोड़ है तो दूसरी की करीब 93.35 लाख.


दीपिका के पास बीएमडब्लयू 5 सीरीज की भी गाड़ी है जिसे दीपिका बहुत पसंद करती हैं. 


यह भी पढ़ें:


Taapsee Pannu, Gym में पसीना बहाने की बजाए खेलती हैं ये Sports, तभी पाई है Atheletic Body 


Malaika Arora ने किया खुलासा, उन्हें पसंद है बेहतरनी KISS करने वाले शख्स को डेट करना