बॉलीवुड अभिनेत्री जो कि इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर छाई हुई हैं वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के ही काफी शानदार फेज में हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म ने दुनिया भर में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड धुआं कर दिए हैं। अब दीपिका की लाइफ को लेकर Divinne Sciences की फाउंडर और Numerologist शोभा आई जैन (Shobha I Jain) ने अंक ज्योतिष आकलन किया है और कई दिलचस्प बातें बताई हैं।


अंक ज्योतिष के अनुसार दीपिका पादुकोण का राजयोग बन रहा है। दरअसल, अंक 5 मूलांक और अंक 3 डेस्टिनी नम्बर दीपिका को बहुत सक्सेस दिलायेंगे। दीपिका जहां शादी के बाद लगातार डिट फिल्मे दे रही हैं तो वहीं अंक ज्योतिष आकलन के अनुसार दीपिका का करियर काफी लंबा रहने वाला है। 


दरअसल, दीपिका पादुकोण के नंबर बहुत ही एनर्जेटिक है। ऐसे में उनके करियर की सफलता में ये नंबर बहुत की अहम रोल प्ले करते हैं और इन नंबर्स का दीपिका को काफी फायदा भी मिलता दिख रहा है। इतना ही नही पठान की सफलता में भी दीपिका के नंबर काफी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं। इस साल के इवेंट नंबर मास्टर नंबर है जो इनकी पठान की सक्सेस में नज़र आ रहा है


इसके साथ ही शोभा आई जैन ने दीपिका पादुकोण के लकी ईयर्स के बारे में बताया है। उनके अनुसार साल 2024, 2025, 2026,2027 इनके लिए बहुत सक्सेसफुल रहेंगे। आगे भी इनका करियर बहुत अच्छा रहेगा।


बता दें कि दीपिका पादुकोण पठान के साथ साथ इन दिनों ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट करने को लेकर भी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में तो दी ही हैं वहीं वे अंतराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रेजेंस से देश को प्राउड भी फील कराती रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने देश को गर्व करने का मौका दिया है। दरअसल दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी। गुरुवार की रात दीपिका ने इंस्टाग्राम पर सभी प्रेजेंटर्स के नाम के साथ एक पोस्ट शेयर की थी।