अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता विक्रम मेसी अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में अभी व्यस्त हैं. फिल्म की एक सीन लीक हो गई है, जो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. ऑनलाइन लीक हुए इस वीडियो में दोनों फिल्म की शूटिंग करने के दौरान छत पर बैठकर एक-दूसरे संग रोमांस करते दिख रहे हैं.

सारा अली खान ने ईस्टर पर पोस्ट की अपने दोनों भाइयों की तस्वीर, ऐसी है तैमूर और इब्राहिम की बॉन्डिंग

वीडियो में शूटिंग स्थल के आसपास के निवासी भी दिख रहे हैं, जो दीपिका और विक्रांत के एक-दूसरे को किस करते ही ताली बजाते और शोर मचाते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में एक स्थानीय निवासी यह कह रहा है, "बच्चे को मत दिखा."

VIDEO: शाहरुख खान ने की जनता से वोटिंग की अपनी, सबसे हटके है उनका ये अंदाज

'छपाक' की कहानी असली जिंदगी में एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में लक्ष्मी के किरदार को दीपिका निभा रही हैं. इसे मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

यह साल 2020 को 10 जनवरी को रिलीज होगी. अपने किरदार के बारे में दीपिका ने कहा था, "यह किरदार हमेशा मेरे साथ रहेगा. इसकी कहानी बहुत महत्वपूर्ण है और यह एक सच्ची घटना पर आधारित है, आशा रखती हूं कि इसका परिणाम अच्छा रहेगा."

'कामसूत्र 3डी' फेम अभिनेत्री सायरा खान का निधन, महज 48 साल थी उम्र